1. हाल ही में किस कांग्रेसी नेता को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
(क)अजीज कुरैशी (ख) राशिद अल्वी (ग) एम के नारायणन
2. भारत एक ऐसी मिसाइल बना रहा है, जो दुश्मन के राडार सिस्टम को तबाह कर हमला करने की क्षमता को बढ.l देगी. इसे सुखोई फाइटर प्लेन में लगाया जायेगा. इस मिसाइल का नाम क्या है?
(क)एंटी रेडिएशन मिसाइल (एआरएम) (ख) अग्नि-5 (ग) पृथ्वी
3. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर गयी हैं. सेशेल्स 116 द्बीपों का समूह है, जिसमें 15 पर लोग रहते हैं. यहां की आबादी 90 हजार से कुछ अधिक है. सेशेल्स के राष्ट्रपति का नाम क्या है?
(क)जेम्स एलिक्स मिशेल (ख) बॉत्रस घाली (ग) हेनरी क्लिंटन
4. इन दिनों क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का राज्यसभा में मनोनयन चर्चा में है. लेकिन 1978 में किस क्रिकेटर ने राज्यसभा सांसद मनोनीत करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था?
(क)संजय मांजरेकर (ख) कपिल देव (ग) विजय मर्चेंट
5. अप्रैल महीना खत्म होते ही जम्मू-कश्मीर की राजधानी जम्मू से श्रीनगर हो जायेगी. इसे दरबार मूव के नाम से जाना जाता है. छह माह में राजधानी बदलने की शुरुआत महाराजा गुलाब सिंह ने 1872 में की थी. मई से अक्तूबर तक राजधानी श्रीनगर और नवंबर से अप्रैल तक जम्मू होता है. राजधानी बदलने में कितने दिन का समय लगता है.
(क) तीन सप्ताह (ख) एक सप्ताह (ग) दो सप्ताह
6. इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष सिंगल्स खिताब दक्षिण कोरिया के किस खिलाड़ी के नाम रहा.
(क)वान हो शान (ख) जुई (ग) तांतोवी
सही उत्तर 1.(क) 2.(क) 3.(क) 4.(ग) 5.(ख) 6.(क)
1. Which recently was appointed Governor of Uttarakhand Congress leaders.
(A) Aziz Qureshi (b) Rashid Alvi (c) MK Narayanan
2. India is a missile, destroying the enemy's radar system to increase the ability to attack. L will. It will be the Sukhoi fighter plane. What is the name of the missile?
(A) anti-radiation missile (ARM) (b) Fire 5 (c) Earth
3. President Pratibha Patil to visit Seychelles and South Africa have been. Seychelles is a group of 116 Dbeepon, in which 15 people live. The population is just over 90 thousand. What is the name of the President of Seychelles?
(A) James Alix Michel (b) Botrs Ghali (c) Henry Clinton
4. These days in a Rajya Sabha nomination is discussed cricketer Sachin Tendulkar. But in 1978, which the player had turned down the Rajya Sabha to nominate?
(A) Sanjay Manjrekar (b) Kapil Dev (c) Vijay Merchant
5. April days are over, the Jammu - Srinagar Jammu and Kashmir will be the capital. It is known to move court. Maharaja Gulab Singh in the capital within six months of 1872 was beginning to change. From May to October is the capital Srinagar and Jammu from November to April. How many days takes to the capital.
(A) Three weeks (b) a week (c) two weeks
6. Indian Open badminton tournament men's singles title in South Korea which is the player's name.
(A) Wan Shan Ho (b) Jui (c) Tantovi
The correct answer 1. (A) 2. (A) 3. (A) 4. (C) 5. (B) 6. (A)
No comments:
Post a Comment