Pages

Sunday, January 24, 2016

Current Affairs Quiz in hindi :Questions Answers December, 2015

Current Affairs Questions Answers December 21, 2015


1. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण की विजेता टीम है ?
  • चेन्नईयिन एफसी
  • गोवा एफसी
  • मुंबई शहर
  • पूर्वोत्तर संयुक्त
Answers-
चेन्नईयिन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में जीत दर्ज की है. इन्होने गोवा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में, 3-2 गोल से मेजबान टीम गोवा एफसी को हराया. आइएसएल फुटबॉल लीग क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज और ट्वेंटी -20 प्रारूप पर भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए 2013 में शुरू किया गया था.

2. वर्ष 2015 का फीफा क्लब विश्व कप जीतने वाली टीम कौनसी है ?
  • ऑकलैंड सिटी
  • सानफ्रेक्से एफसी
  • रिवर प्लेट एफसी
  • बार्सिलोना एफसी
Answers-
बार्सिलोना एफसी ने रिकार्ड तीसरी बार के लिए वर्ष 2015 का फीफा क्लब विश्व कप जीत लिया है. जापान के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम योकोहम में खेले गए फाइनल मैच में विजेता टीम ने 3-0 गोल से रिवर प्लेट एफसी को हराया. इससे पहले बार्सिलोना एफसी ने वर्ष 2009 और 2011 में फीफा क्लब विश्व कप जीता था.

3. 19 दिसंबर 2015 को पश्चिम बंगाल सरकार के नये प्रस्ताव के अनुसार राज्य में कुल जिलो की संख्या होगी ?
  • 23
  • 24
  • 25
  • 26
Answers
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पांच नए जिलों के गठन के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ बंगाल के जिलों की कुल संख्या 25 तक होगी. ये पांच नए जिलों हैं कलिम्पोंग, सुंदरवन, बशीरहाट, बर्दवान और झारग्राम.

4. 19 दिसंबर 2015 को भारत का सबसे बड़े वन्यजीव बचाव केंद्र कहाँ बनाया जाना प्रस्तावित है ?
  • रायपुर, छत्तीसगढ़
  • नागपुर, महाराष्ट्र
  • अमरेली, गुजरात
  • भद्रक, उड़ीसा
Answers
19 दिसंबर 2015 को भारत का सबसे बड़े वन्यजीव बचाव केंद्र, गोरेवड़ा चिड़ियाघर और वन्यजीव बचाव केंद्र के रूप में नागपुर, महाराष्ट्र के पास गोरेवड़ा में बनाया जाना प्रस्तावित है.

5. एप्पल इंक के नए मुख्य संचालन अधिकारी कौन है ?
  • एम ओ रेगो
  • जेफ विलियम्स
  • टिम कुक
  • टिम कुक
Answers
20 दिसंबर 2015 को जेफ विलियम्स को एप्पल इंक के नए मुख्य संचालन अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया है.

6. अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा स्पीकर कौन है ?
  • नबम रेबिआ
  • नबम तुकि
  • कामेंग डोलो
  • तेनजिंग नोरबू
Answers
नबम रेबिआ, अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान और पहले विधान सभा स्पीकर है, जिनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया है.

7. 20 दिसंबर 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस उत्पाद के निर्यात पर 40 साल पुराना प्रतिबंध हटा दिया है ?
  • वायु परिवहन
  • मोटर वाहन
  • हथियारबंद वाहन
  • कच्चे तेल
Answers
20 दिसंबर 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद ने तेल उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कच्चे तेल के निर्यात पर 40 साल पुराना प्रतिबंध हटा दिया है. कच्चे तेल के निर्यात पर प्रतिबंध वर्ष 1973-74 में पेट्रोलियम निर्यातक के संगठन (ओपेक) द्वारा लगाया गया था.

8. वह समिति, जो केजी गैस क्षेत्रों पर ओएनजीसी और आरआईएल के बीच विवाद पर गौर करने के लिए बनाई गई है ?
  • नरेश चंद्रा समिति
  • बलवंत राय समिति
  • श्रीकृष्णा समिति
  • एपी शाह समिति
Answers
15 दिसंबर 2015 को केन्द्र सरकार ने भारत के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत प्रकाश शाह समिति का गठन किया है, जो केजी गैस क्षेत्रों पर ओएनजीसी और आरआईएल के बीच विवाद पर गौर करने के लिए बनाई गई है. यह एकल सदस्यीय पैनल 3 महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.

9. वर्ष 2015 के सैंक्चुअरी लीजेंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
  • सुरेश कुमार
  • अशोक कुमार
  • एस डी शिंदे
  • कांशीराम भारती
Answers
श्री अशोक कुमार को वर्ष 2015 के सैंक्चुअरी लीजेंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उऩ्हे यह पुरस्कार वन्यजीव अपराधों के खिलाफ अपनी भूमिका के लिये दिया गया है.

10. वर्ष 2015 की मिस वर्ल्ड का खिताब किसने जीता है ?
  • मेगन यंग
  • रोलेनी स्ट्रॉस
  • मिरिया लालगुना
  • अलेक्सांद्रिया मिल्स
Answers
19 दिसंबर 2015 को सान्या, चीन में आयोजित कार्यक्रम में स्पेन की मिरिया लालगुना / Mireia Lalaguna ने वर्ष 2015 का मिस वर्ल्ड खिताब जीता है.

No comments:

Post a Comment