भूगोल प्रश्नोत्तरी (Geography questions and answers in Hindi)
पर्यावरण के अन्तर्गत कौन से घटक शामिल होते हैं?
जल तथा वायु जैसे भौतिक घटक और पौधों तथा अन्य सजीव वस्तुओं जैसे जैविक घटक
किस विज्ञान के अन्तर्गत पौधों, जन्तुओं तथा पर्यावरण के बीच अन्तरसम्बन्ध का अध्ययन किया
जाता है?
पारिस्थिकी विज्ञान
पृथ्वी की कितनी परतें हैं?
तीन परतें – भू-पर्पटी, मैन्टल और कोर या क्रोड
पृथ्वी की बाहरी परत को किस नाम से जाना जाता है?
भू-पर्पटी के नाम से
भू-पर्पटी किससे निर्मित होती है?
सिलिका और एल्युमीनियम से
पृथ्वी की कौन सी परत महाद्वीपों का निर्माण करती है?
भू-पर्पटी
कौन सा सिद्धान्त इस बात का समर्थन करता है कि 'महाद्वीपों में एक-दूसरे से अलग दिशा में
होने की प्रवृत्ति होती है'?
ए. वैगनर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त
पर्यावरण में परिवर्तन का जीवित जन्तुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है?
या तो वे स्वयं को पुनः अनुकूलित कर लेते हैं या फिर नष्ट हो जाते हैं
शैल कितने प्रकार के होते हैं?
तीन प्रकार के – आग्नेय शैल, अवसादी शैल और रूपान्तरित शैल
जैवमण्डल क्या है?
भूमि, जल और वायु के सम्पर्क में आने वाला वह संकुचित क्षेत्र जहाँ जीवन सम्भव है
जलमण्डल क्या है?
महासागरों, नदियों, समुद्रों, झीलों, हिम तथा भूमिगत जल द्वारा निर्मित जल क्षेत्र
No comments:
Post a Comment