Pages

Sunday, February 17, 2013

General Knowledge Quiz in hindi: जनरल नॉलेज क्विज 14th Jan

1. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून द्वारा दिल्ली गैंगरेप मामले की निंदा के बाद अब संयुक्त राष्ट्र-वुमन की निदेशक ने दोषियों को कड.ी सजा देने की वकालत की है. संयुक्त राष्ट्र-वुमन की निदेशक का नाम क्या है ?
(क) अंजेला मर्केल (ख) मिशेल बैशलेट (ग) जूलिया गिलार्ड

2. दूर संचार नियामक ट्राई के मुताबिक भारत में 2012 के अंत तक दूरसंचार कंपनियों का ग्राहक आधार 93.158 करोड. के आसपास था. लेकिन, अब इसमें काफी गिरावट आयी है. दूरसंचार कंपनियों का ग्राहक आधार घटकर कितना हो गया है? 

(क) 92.147 करोड. (ख) 91.147 करोड.(ग) 90.147 करोड.

3. भारतीय उद्योग संगठन एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2012 में नयी नौकरियों में 21 फीसदी तक की कमी आयी है. एसोचैम के प्रेसिडेंट कौन हैं?
(क) राजकुमार धूत (ख) वेणुगोपाल धूत (ग) राहुल गर्ग

4. कूयोंग क्लासिकल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले पूर्व नंबर एक खिलाड.ी लेटिव हेविट किस देश के खिलाड.ी हैं? 
(क) यूनाइटेड किंगडम (ख) ऑस्ट्रेलिया (ग) अमेरिका

5. किस देश ने अपनी पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ संसद में महाभियोग के लिए मतदान किया है ? 

(क)चीन (ख) जापान (ग) श्रीलंका

6. माली में देश के दक्षिण हिस्से में इसलामिक चरमपंथियों के खिलाफ सेना द्वारा जंग के एलान के बाद पूरे देश में आपातकाल लगा दिया गया. माली किस महाद्वीप में है? 

(क) उत्तरी अमेरिका (ख) दक्षिणी अमेरिका (ग) अफ्रीका

सही उत्तर 1.(ख) 2.(क) 3.(क) 4.(ख) 5.(ग) 6.(ग)

No comments:

Post a Comment