Pages

Sunday, July 8, 2012

Quiz in Hindi 6 :RRB Assistant Loco Pilot written exam Modal Paper



1. सीएनएन-ओआरएस के सर्वे के मुताबिक, किस अमेरिकी राष्ट्रपति को सबसे अलोकप्रिय जीवित राष्ट्रपति बताया गया है?

(क) बिल क्लिंटन (ख) जॉर्ज डब्ल्यू बुश (ग) बराक ओबामा

2. अमेरिकी रक्षा मंत्री लिटोनल पनेटा के आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की भूमिका पर दिये बयान के बाद अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत ने इसे आपसी संबंधों में रुकावट पैदा करने वाला बताया. अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत कौन हैं ?

(क) रहमान मलिक (ख) हुसैन हक्कानी (ग) शेरी रहमान

3.भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक का नाम क्या है?

(क) सीवी रमण (ख) विक्रमसारा भाई (ग) होमी जहांगीर भाभा

4. भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली भाषाओं में बोलने वालों की सर्वाधिक संख्या के अधार पर हिंदी के बाद किसका नंबर आता है ?

(क) तमिल (ख) मराठी (ग) बंगाली

5. भारतीय संविधान के अंतर्गत युद्ध की घोषणा करने या शांति का निर्णय करने का अधिकार किसे दिया गया है ?

(क)प्रधानमंत्री (ख) राष्ट्रपति (ग) संसद

6. रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा किस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचते ही नंबर एक खिलाड़ी बन गयीं. उन्होंने इस प्रतियोगिता का महिला एकल का खिताब भी जीता ?

(क) अमेरिकी ओपन (ख) विंबलडन (ग) फ्रेंच ओपन

7. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने थाइलैंड ओपन का खिताब जीत लिया. यह कहां आयोजित किया गया था ?

(क)बैंकॉक (ख) पट्टाया (ग) मलेशिया

सही उत्तर 1.(ख) 2.(ग) 3.(क) 4.(ग) 5.(ख) 6.(ग) 7.(क




1. CNN - ORS according to the survey, which U.S. president was the most unpopular president is alive?

(A) Bill Clinton (b) George W. Bush (C) Barack Obama

2. U.S. Defence Secretary Litonl Pneta gave the following statement on the role of Pakistan against terrorism, Pakistan's ambassador to the United States in the bilateral relations as intrusive. Who is the American ambassador to Pakistan?

(A), Rehman Malik, (b), Hussain Haqqani (c) Sherry Rehman

3. The first Indian to get Nobel Prize in physics is the scientific name?

(A) CV Raman (b) Vikramsara brother (c) Homi Jehangir Bhabha

4. Languages ​​spoken in the Indian subcontinent, the largest number of speakers depending on what number comes after Hindi?

(A) Tamil (b) Marathi (c) Bengali

5. Under the Indian Constitution to declare war or peace, who has the right to decide?

(A) Prime Minister (b) President (c) Parliament

6. Russian tennis player Maria Sharapova reached the final of the competition which became the number one player. He also won the championship women's singles title?

(A) U.S. Open (b) Wimbledon (c) French Open

7. Indian badminton player Saina Nehwal won the Thailand Open. Where was it held?

(A) Bangkok (B) Pattaya (c) Malaysia
The correct answer 1. (B) 2. (C) 3. (A) 4. (C) 5. (B) 6. (C) 7. (A)

No comments:

Post a Comment